लक्ष्मेश्वर बाईपास से आगे नेशनल हाइवे में एक पेड़ के गिरने से मार्ग बंद हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही लक्ष्मेश्वर सभासद अमित साह मोनू वहा तत्काल पहुंच गए। सड़क का जायजा लिया और देखा की पेड़ टूटकर उसकी टहनियां रोड में गिर गई और पेड़ अभी हवा में लटका हुआ है। जिसके कारण यातायात बाधित हो गई थी। अमित साह और उनके साथ वहा पहुंचे लोगों ने किसी तरह मार्ग तो खोल दिया है पर अभी भी लटके पेड़ किसी भी समय गिरने का खतरा बना हुआ है। जिसकी सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू द्वारा आपदा कंट्रोल रूम में और 112 में दे दी गई है। खबर लिखने तक प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की है। फायर की टीम आने के बाद ये कहकर वापस चले गई है की जब मार्ग आपने खोल दिया है तो अब हमारा काम इन पेड़ों को काट कर अलग करना नही है। ये वन विभाग का कार्य है। आपदा कंट्रोल रूप ने भी अब यही कहा पर वन विभाग का खाना है की हम अनुमति देने का काम करते है काटने का काम आपदा का है। ऐसे में विभागों की कहानी के चलते आम नागरिक को हो रहे कष्ट के लिए क्या केवल सभासद ही आगे आएगा बस?