नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर गुजर जाने के बाद फिर एक बार कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस संबंध में बातचीत करेंगे।इस बात की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से दी हैं। उन्होंने कहा है कि वह बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे तथा कोरोना की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। बता दे कि देश में बीते 24 घंटे के अंदर 2000 से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी मिली है कि देश में अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या 15,636 है। तथा कोरोना की सकारात्मकता दर 0.55% है।