अल्मोड़ा- कुछ दिनों पूर्व समुचित ईलाज ना मिल पाने के कारण अल्मोड़ा में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी जिससे अल्मोड़ा के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम में अल्मोड़ा की दिन प्रतिदिन बदहाल हो रही स्वास्थ्य सेवाओं एवम् असंवेदनशील चिकित्सा विभाग की लापरवाही के विरोध में अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में सी०एम०ओ०आफिस में धरना देकर अपना रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत लम्बे समय से अल्मोड़ा के निवासी अल्मोड़ा शहर की बदहाल चिकित्सा सेवाओं एवम् चिकित्सा विभाग के असंवेदनशील रवैये के कारण त्रस्त हैं। चिकित्सालयों की लापरवाही से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं एवं कई मरीज उचित ईलाज के अभाव में महंगे प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज करवाने हेतु मजबूर हैं। तिवारी ने कहा कि जिला अस्पताल की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व अल्मोड़ा कोसी-कटारमल निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी आशा देवी जो कि पांच माह की गर्भवती थी उन्हें कोरोना की आशंका के चलते जिला अस्पताल से बेस अस्पताल दौड़ाया गया।जिस कारण ईलाज में हुई अत्यधिक देरी एवम् लापरवाही से महिला एवम् उसके गर्भ में पल रहे 5 माह के शिशु की मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि यदि महिला की जिला अस्पताल में ही कोरोना की रैपिड जांच हो जाती एवं डाक्टर उस महिला को 9 घंटों तक भटकने के बजाय त्वरित चिकित्सा प्रदान करते तो महिला एवं उसके गर्भस्त शिशु की जान बचाई जा सकती थी।यह प्रकरण चिकित्सा विभाग की असंवेदनशीलता एवं घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि पूर्व में भी अल्मोड़ा चिकित्सा विभाग की असंवेदनशीलता के कारण कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है एवम् अनेकों प्रसूताओं को उचित ईलाज ना मिल पाने के कारण अपनी जान गवानी पड़ी है। कांग्रेसजनों इस अवसर पर स्पष्ट मांग की है कि उक्त प्रकरण में लिप्त लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित राहत राशि प्रदान करने की भी मांग की हैं। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, यूथ अध्यक्ष निर्मल रावत, राजेन्द्र बाराकोटी, राजेन्द्र बोरा, गीता मेहरा, राधा बिष्ट,संजय दुर्गापाल,शरद साह,दीपा साह,दीप सिंह डांगी,अमित बिष्ट, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,विपुल कार्की,महेन्द्र बिष्ट, विनोद वैष्णव, कार्तिक साह,शिब्बू मेहरा,राबिन भण्डारी,चन्द्र कुमार फौजी,हीरा सिंह बिष्ट,नरेन्द्र कुमार,कुलदीप सिंह,अशोक ग्वासीकोटी,अर्जुन सिंह,महेन्द्र मटेला,दीपक सिराड़ी,सुरेश परदेशी,ललित सतवाल, रोहित रौतैला, विजय कनवाल, प्रदीप बिष्ट, संजीव कर्मयाल,ललित कनवाल, बालम भाकुनी, बालाजी,नितिन रावत,संदीप तड़ागी,नवल बिष्ट, कुलदीप मेर,सुन्दर बिष्ट, मुकेश बिष्ट, संजू सिंह,राहुल बिष्ट,भुवन आर्या,आकाश जंगपांगी, अमित नेगी,रमेश नेगी,हेम तिवारी,कमल तिवारी,एन०एस०रौतैला,चन्दन कनवाल,दिनेश पिलख्वाल,मनोज वर्मा,हिमांशु मेहता सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।