भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पाताल देवी अल्मोड़ा में भाजपा के जिला पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षों एंव मण्डल महामंत्री की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के इस काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वारियर्स की तरह काम किया है, चाहे दूर क्षेत्र हो चाहे शहर के अन्दर भीड़ वाला क्षेत्र हो हर क्षेत्र में इस दौरान भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सहयोगी के रूप वहा पहुँचा है, और मोदी किचन के माध्यम से मजबूर व भूखे लोगों को टिफिन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया तथा उनका सहयोग किया, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लगभग 29 लाख लोगो को इसका फायदा पहुँचाया, 23 लाख 61 हजार भोजन के पैकेट अब तक हमने लोगो तक पहुँचाये, 2 लाख 61 हजार राषन किट हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाँटे गये, 20 लाख आरोयग्य सेतु एप हमारे कार्यकर्ताओं के मोटीवेशन के माध्यम से डावनलोड कराये गये, हमारी बहनों के माध्यम से मास्क बनाये गये तथा उनका वितरण किया गया, साढे सोलह मास्क 8 लाख सेनेटाइजर का वितरण किया गया, सरकार ने कोरोना को रोकने का प्रयास किया, उन्होने कहा कि कोरोना महामारी में जरूरत मंदों की सहायता हमारे कार्यकर्ता करे, सेवा ही संगठन है। उन्होने कहा कि नेपाल तथा चीन से लगते हुऐ सीमा वर्ती गाँवों समेत लगभग 5991 ग्राम पंचायतो तक इंटरनेट की सुविधा जल्द ही पहुचेगी, उन्होने कहा कि डबल इंजन के बल पर उत्तराखण्ड आगे बड़ रहा है, टिहरी झील में पर्यटन विकास के लिए 1200 करोड़ रूपये मंजूर किये गये है, 37 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली पंचेष्वर व लखवाड़ परियोजना मंजूर, जमरानी बांध के लिए 2584 करोड़ मंजूर, लगभग 1 हजार करोड़ की लागत से नमामि गंगे प्रोजेक्ट मंजूर किये गये है, भाजपा ई-बुक का निर्माण करने जा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भाजपा अपने कर्तव्य पद से नहीं, कोरोना संकट के दौरान भी जनसंवाद और जनसेवा व जन संपर्क से राष्ट्र निमार्ण के लिए संकल्प बद्व है।
प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चैधरी ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, कार्यकर्ता निष्ठा से कार्य करे पहले हम राष्ट्रवादी, दूसरे पर भाजपा कार्यकर्ता तीसरे पर हम अपने आप को रख कर कार्य करते है, बैठक का संचालन जिलामहामंत्री महेश नयाल ने किया, बैठक को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अजय टम्टा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने संबोधित किया, बैठक में शैलेन्द्र साह, सुरेन्द्र मेहता, महेन्द्र रावत, दर्शन रावत, कैलाश गुरूरानी, ललित मेहता, राजेन्द्र बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, संजय साह, तुशारकान्त साह, मधन बिष्ट, ललित लड़ागी, मंगल सिंह, नन्दन प्रसाद, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।