विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज कैंसर जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचए बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आयोजित हुआ, जिस में मुख्य रूप से भारत में बढ़ते हुए कैंसर के मरीजों की संख्या को देखते हुए समस्त उपस्थित जनों ने अपनी चिंता व्यक्त की। अपने संबोधन में कर्नाटक ने कहा कि जहां पूरा विश्व आज कैंसर जैसी महामारी का मुकाबला कर रहा है वहीं भारत में आज कैंसर पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कैंसर के सही इलाज हेतु बहुत अच्छे संस्थान नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर एम०सी०पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर पंत सदैव कैंसर से लड़ने के लिए व लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे, उन्होंने कहा कि डा० पंत ने अपना जीवन कैंसर रोगियों के सेवा में समर्पित किया और जीवन के अंतिम समय तक वह कैंसर के खिलाफ अपनी मुहिम चलाते रहे, इतने बड़े कैंसर विशेषज्ञ होने के बाद उनकी मौत के पीछे भी कैंसर का ही हाथ रहा, इसलिए श्री कर्नाटक ने कहा कि आज हम सबको इस विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर यह प्रतिज्ञा भी करनी होगी कि हम कैंसर जैसी भयावह बीमारी से बचने के लिए जन जागृति व जागरूकता के साथ-साथ अधिक से अधिक इस बात का ध्यान रखें कि समाज व हम सब कैंसर से कैसे बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी, कैंसर हम सबके जीवन में एक अभिशाप की तरह है और समाज को इससे लड़ने के लिए जागरूक होना पड़ेगा, जिससे कि हम अपने समाज से इस कैंसर रूपी दानव को हमेशा के लिए उखाड़ सके उन्होंने यह भी कहा कि आज बीड़ी, सिगरेट ,गुटका आदि का सेवन करने वाले लोग इस बात की भी प्रतिज्ञा करें कि अपने परिवार अपने जीवन के लिए ऐसी बुरी आदतों को छोड़ना होगा, जिससे कैंसर रूपी दानव हमें अपना ग्रास ना बना सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, जितेन कांडपाल,हेम जोशी, प्रकाश सिंह,  मनीष बिष्ट, सुमित बिष्ट,रश्मि कांडपाल, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, गीता बिष्ट, विनोद प्रसाद, सुंदर लटवाल ,मुन्ना जोशी,ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, राकेश बिष्ट, रोहित शैली, प्रकाश सिंह अधिकारी, पारस बिष्ट,  सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति व जागरूक जन उपस्थित थे।