अल्मोड़ा,
दीन दयाल ग्रह आवास योजना (होम स्टे) एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के माध्यम से उपरोक्त योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया। इस बैठक में 5 आवेदन वाहन मद में तथा 14 आवेदन गैर वाहन मद के ऋण आवेदनों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी आवेदनकर्ताओं का एक एक कर साक्षात्कार लेते हुए सवाल जवाब किया तथा पत्रावलियों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने उपरोक्त 19 आवेदनों में से 18 को स्वीकृति देते हुए एक आवेदन को पात्रता पूरी न होने के कारण अस्वीकृत किया। अस्वीकृत आवेदन के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त आवेदनकर्ता को किसी अन्य योजना से आच्छादित किया जाए, जिसके सापेक्ष आवेदनकर्ता पात्रता पूरी करता है। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजना के मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
बैठक में आए व्यवसाइयों से जिलाधिकारी ने कहा कि जिस योजना के अंतर्गत उनके ऋण स्वीकृत किए जा रहे हैं, उसके मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऋण राशि को किसी अन्यत्र कार्य में लगाया जाता है तो संबंधित लाभार्थी योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी व्यवसाइयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, आरटीओ गुरदेव सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।