बागेश्वर- पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवस्तव द्वारा पुलिस कार्यालय बागेश्वर की प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रधान लिपिक शाखा के प्रभारी सोहेल अनवर शंम्सी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रावली इंटेक्स का निरीक्षण करते हुए पत्रावली/रजिस्टरों का रखरखाव चैक किया गया,साथ ही चरित्र पंजिका का अवलोकन करते हुए दंड/प्रमोशन आदि का निरीक्षण कर भवन और वी०आर० रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया।कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के कार्यों का विवरण लेते हुए कार्यालय के अन्य समस्त रजिस्टरों को चैक किया गया सभी रजिस्टरों का रखरखाव सही पाया गया।तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त अधिकारी/कर्म०गणों से उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं महोदय द्वारा कर्मचारियों को अपने कार्यालय की साफ सफाई नियमित रुप से किये जाने व अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए शाखा में नियुक्त समस्त अधि०/ कर्म०गणों को मादक पदार्थ का सेवन न करने,साफ सुथरी वर्दी पहनने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।जिससे कार्यो को और बेहतर किया जा सके।