अंकिता भंडारी हत्या मामले में युवाओं में आक्रोश है इसको लेकर अल्मोड़ा के युवाओं ने
सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय से गांधी पार्क
तक आक्रोश रैली कैंडल मार्च निकाली और सरकार से मांग की इस जघन्य अपराध में शामिल राजमंत्री भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य व सभी लोगों को फांसी की सजा हो इस प्रकार जो लगातार देवभूमि में प्रति जघन्य अपराध किए जा रहे हैं उनकी रोकथाम हो युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती सरकार और दूसरी तरफ उससे जुड़े हुए भाजपा के नेता उनके बेटे इस तरह के जघन्य अपराध कर रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है आज 21वीं सदी में भी बेटियों के साथ जो जघन्य अपराध हो रहा है वह कहीं ना कहीं दुखद है
दोषी राजस्व पटवारी को भी सजा जेल होनी चाहिए और उसको जॉब से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा इस मामले में आरोपी का साथ दिया गया और एक गरीब को दबाने की कोशिश की इस अपराध को दबाने की कोशिश की इस प्रकार हमारी माता बहनों की जिस प्रकार सुरक्षा पूर्व प्रदेश पूरे देश में है वह किसी से छुपी नहीं है आज हमने एक फिर अपनी पहाड़ कि बेटी को खो दिया है जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करती है वह सब खोखले नजर आ रहे हैं सरकार महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसलिए माता बहनों को मजबूरन ऐसे अपराधियों के साथ काम करना पड़ रहा है।
मार्च में निम्न लोग शामिल रहे।
गोपाल भट्ट रिया कुटोला लोकेश सुप्याल पंकज फर्तियाल युवम वोहरा भारतेंदु पंत कामेश कुमार दीप्ति बनौला पंकज कार्की रोहन विश्वकर्मा अमित कार्की सुमित कार्की हर्षित बिष्कर्मा हर्षित दुर्गापाल आदित्य कपिल दीक्षा सुयाल रवि मेर शुभम परगाई रितिक राज प्रदीप सिंह सिदर्श मुस्कान स्वेस्ता आर्य कृष्णा नेगी वरुण कपकोटी राहुल कुमार सुभम कड़पाल दीपांशु पांडे रवीना आर्य आदि बताए गए।