अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के शैल में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट मंजू चिलवाल ने  बीते दिनों शहर का नाम आगे बढ़ाने का काम किया है। मंजू ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मंजू को उनके काम के आधार पर टीवी आर्टिस्ट जिया मानिक ने भी सम्मानित किया और उनके काम की भी खूब तारीफ की। इस प्रतियोगिता में देशभर के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। मंजू नगर के कचहरी बाजार में सिदार्थ पार्लर की संचालिका भी है। इससे पहले भी मंजू को कई सम्मान मिल चुके हैं। मुरादाबाद में फ़िल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगानिया, मशहूर हेयर डिजायनर जाबेद हबीब भी उनको बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दे चुके हैं। मंजू को जसपुर में भी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड मिला है। उल्लेखनीय है कि मंजू चिलवाल अपने काम मे कड़ा संघर्ष कर इन मुकामों को हासिल किया है। आज पूरे जनपद में मंजू की मेहनत की हर कोई तारीफ कर रहा है। मंजू ने बताया कि वह पहाड़ की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनको प्रेरित भी करती हैं। मंजू का जन्म भोपाल में हुआ। जिनके पिता फैक्ट्री में कार्यरत रहे और माता एक गृहणि हैं। मंजू के पति सरकारी कर्मचारी हैं। मंजू ने एक सामान्य परिवार से उठकर एक मुकाम हासिल किया है जिसमें वह अन्य महिलाओं को भी अपने साथ रोजगार के अवसर दे रही हैं इस प्रकार वह समाज में महिलाओं को एक अच्छा संदेश और प्रेरणा का संचार कर रही हैं।