भैसियाछाना ब्लाक के रीठागाढ़ क्षेत्र में धर्म निरपेक्ष युवा मंच की मांग पर कृषि,उद्यान,डेरी, मत्सय आदि विभागों का एक वृहद् कृषि मेला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से लगे हुए अनेकों ग्राम सभाओं की सम्मानित जनता ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र के ग्रामीण काश्तकार लगातार एक कृषि मेले का आयोजन करने की मांग कर रहे थे जिससे कि जनता को उन्नत बीज व कृषि यंत्रों की जानकारी के साथ कृषि योग्य भूमि की मृदा जांच  हो सके।

इसी क्रम में विगत कुछ दिनों पूर्व धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया तथा ग्रामीणों के साथ चर्चा की गयी जिसके उपरांत विनय किरौला के नेतृत्व में समस्त ग्रामीणों ने मुख्य अधिकारी से कृषि मेला आयोजित करने की मांग की।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी ने शनिवार 16 जनवरी को कृषि मेला आयोजित किया। इस अवसर पर मेले में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान में कृषि मेला आयोजित करने का वास्तविक उद्देश्य व सार्थकता तभी सफल सिद्ध हो पाएगी जब पारंपरिक तरीके से की जा रही खेती को आधुनिक तकनीकी द्वारा आय के स्रोत से भी जोड़ा जाएगा जिससे काश्तकारों में आत्मविश्वास बढ़ेगा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसलिए नकदी फसल की तरफ काश्तकारों ने बढ़ना चाहिए तथा  समय-समय पर विभाग द्वारा कृषि मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए ।

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,ग्राम प्रधान हरडा नवीन रावत,ग्राम प्रधान नियोली मोहन बोरा,विनोद जोशी,राजेन्द्र खनी,जीवन मेहरा,भुवन जोशी, पवन मुस्यूनी,भीम सिंह रावत,अशोक भंडारी, जीवन सिंह  मेहरा,विनोद मुस्यूनी,जगदीश राम, विनोद जोशी, ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन सिंह रावत  तथा कृषि विभाग से डा. उमा नौलिच,एच.एस.बसेड़ा,अंबा दत्त पांडेय, नत्थी राम नौटियाल,मोहम्मद सलमान,रवि कुमार,मयंक,सौरभ सिंह, आनंद सिंह,राम दत्त पांडेय,उर्मिला मिश्रा,दया टाकुली, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।