अल्मोड़ा,
नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा ने प्रातः जाखनदेवी, लक्ष्मेश्वर सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान महापौर द्वारा उन स्थलों की स्थिति की जानकारी ली गई, जहां पूर्व में नगर निगम द्वारा कूड़ेदान हटाए गए थे, जैसे चौसार व डाइट परिसर।
स्थानीय नागरिकों ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा कूड़ा वाहन की व्यवस्था और डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण प्रणाली से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है। पर्यावरण मित्रों द्वारा मोहल्लों से नियमित रूप से कूड़ा एकत्र कर वाहनों में डालने की प्रक्रिया से गंदगी की समस्या में काफी कमी आई है।
नागरिकों ने यह भी बताया कि पूर्व में स्थापित कूड़ेदानों को हटाए जाने से स्कूली बच्चों और आम जनता को आवारा कुत्तों, बंदरों और गोवंश से होने वाली परेशानियों से राहत मिली है। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार देखा गया है।
महापौर अजय वर्मा ने आमजन से अपील की कि वे अपना कूड़ा निर्धारित वाहनों में ही डालें और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सफाई संबंधी समस्या होने पर नगर निगम कार्यालय को अवगत कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सतत रूप से जारी रखी जाए और जहाँ कहीं भी कूड़ा जमा हो, उसे तत्काल हटाया जाए।