350 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे शामिल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन एवं बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में किया जा रहा है।
इस संबंध में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बी.एस. मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों से चयनित 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तर पर बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिल सके। मनकोटी ने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबले होंगे।
सचिव ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन का भी इस आयोजन में पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष, सचिव व कोचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में इससे पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो चुका है और यहां की जलवायु एवं खेल संरचना खिलाड़ियों के अनुकूल मानी जाती है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक बार फिर अल्मोड़ा राज्य स्तर पर खेल गतिविधियों का केंद्र बनकर उभरेगा। आयोजन समिति ने स्थानीय खेल प्रेमियों से बड़ी संख्या में प्रतियोगिता को देखने आने की अपील की है।
अल्मोड़ा में 29 जुलाई से होगी उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

Leave a comment
Leave a comment