2.83 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, 587 मतदान केंद्रों में 197 संवेदनशील व 57 अति संवेदनशील घोषित
अल्मोड़ा। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 24 जुलाई 2025 को जनपद के छह विकासखंडों ताकुला, धौलादेवी, भैसियाछाना, लमगड़ा, स्याल्दे और चौखुटिया में मतदान कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में कुल 2,83,789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 587 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 197 को संवेदनशील और 57 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 11 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
सड़क संपर्क बनाए रखने को 74 जेसीबी तैनात
बरसात के मौसम को देखते हुए पोलिंग पार्टियों के सुरक्षित आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 74 जेसीबी मशीनें विभिन्न मोटर मार्गों पर तैनात की गई हैं ताकि बारिश के कारण कहीं भी मार्ग अवरुद्ध न हो। वहीं, पैदल मार्गों पर मजदूरों की सहायता से रास्तों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को वाटरप्रूफ बैग, ब्लीचिंग पाउडर आदि सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
पोलिंग पार्टियों की आज रवाना होगी पहली खेप
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान ड्यूटियों का निर्धारण नियमों के अनुसार किया गया है और पोलिंग पार्टियां बुधवार 24 जुलाई की सुबह ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना होंगी। मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया गया है।
2432 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए मैदान में
जिले में कई पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। ग्राम पंचायत सदस्य के 8242 पदों में से 1962, प्रधान के 1160 पदों में से 218, और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 391 पदों में से 29 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष पदों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में प्रधान के 936 पदों के लिए 2432 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 362 पदों के लिए 1136 प्रत्याशी, और जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों के लिए 190 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कुछ पोलिंग पार्टियों को तय करनी होगी लंबी पैदल दूरी
जिले के 1163 मतदान केंद्रों की सड़क से दूरी 0 से 5 किमी के बीच है। इसके अतिरिक्त 5 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पोलिंग पार्टियों को 5 से 8 किमी तक पैदल चलकर पहुंचना होगा। इनमें भैसियाछाना ब्लॉक का बबुरियानायल मतदान केंद्र सड़क से 8 किमी, लमगड़ा ब्लॉक का प्राइमरी पाठशाला दोघौड़िया भी 8 किमी, सिमल्टी (7 किमी), ध्यूलीधौनी (6 किमी) और बांगी (5 किमी) की दूरी पर हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लक्ष्य है कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान

Leave a comment
Leave a comment