अल्मोड़ा। संवाददाता
नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू की पहल पर अल्मोड़ा नगर में लगातार विलुप्त हो रहे प्राकृतिक नौलों के संरक्षण और सफाई का अभियान जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। बीते एक माह से पार्षद द्वारा हर रविवार को एक नौले की सफाई की जा रही है, जिसमें अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ सामाजिक संस्था हिसालू भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।
पार्षद ने बताया कि अभियान की शुरुआत उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर की थी, लेकिन अब जन सहयोग मिलना उनके हौसले को और बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को एक नौला चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की है और रविवार को तड़के अपने साथियों के साथ उस नौले की सफाई कर रहे हैं। इसके साथ ही वे सप्ताह भर लोगों को उस नौले के संरक्षण के लिए जागरूक भी करते हैं।
अब तक पार्षद पांच नौलों की सफाई कर चुके हैं। आज इस क्रम में ढूंगाधारा स्थित नौले की सफाई की गई। इस अवसर पर पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, हिसालू संस्था के कृष्ण सिंह, दीपक जोशी, मनोज मटेला, कुन्दन सिंह चम्याल, महेश मेहता समेत स्थानीय नागरिक भी अभियान में शामिल हुए।
पार्षद अमित साह मोनू ने कहा, एक समय था जब अल्मोड़ा में दर्जनों नौले हुआ करते थे जो शुद्ध पेयजल का प्रमुख स्रोत थे, लेकिन आज अधिकांश नौले या तो गुम हो गए हैं या गंदगी से पटे हुए हैं। हमारा प्रयास है कि इन्हें पुनर्जीवित कर अगली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाए।
उन्होंने सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र के नौलों को बचाने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं। उन्होंने कहा कि नौलों का अस्तित्व बचा रहेगा तो इसका सीधा लाभ नगरवासियों को ही मिलेगा।
नगर की यह सकारात्मक पहल अब एक पर्यावरणीय आंदोलन का रूप ले रही है, जो आने वाले समय में अल्मोड़ा को फिर से “नौलाओं का नगर” बना सकती है।
प्राकृतिक धरोहर को संजीवनी: पार्षद अमित साह मोनू का नौला संरक्षण अभियान जारी

Leave a comment
Leave a comment