अल्मोड़ा, संवाददाता
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उन्हें इससे जुड़ी विधिक जानकारियों से अवगत कराना था।
शिविर में उपस्थित छात्रों को बताया गया कि अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के कारण संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, जिससे बेरोजगारी, प्रदूषण, कुपोषण व सामाजिक असंतुलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नालसा (एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इसी क्रम में “हरेला महोत्सव” के अंतर्गत विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के महत्व को उजागर करना रहा।
शिविर में विद्यार्थियों को दिनांक 1 जुलाई 2025 से शुरू हुए 90 दिवसीय अभियान “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” की जानकारी भी दी गई, जिसमें वैकल्पिक विवाद निपटान की महत्ता को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, अधिकार मित्र दीपा भंडारी एवं आशा भारती की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
विश्व जनसंख्या दिवस पर रानीधारा में विधिक जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Leave a comment
Leave a comment