स्थानीय लोगों की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी, धामिन प्रजाति के सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
अल्मोड़ा, संवाददाता – अल्मोड़ा नगर के रानीधारा क्षेत्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवासीय भवन में अचानक सांप घुस आया। रात करीब 9 बजे हरीश चंद्र पंत के घर में धामिन प्रजाति का सांप देखे जाने के बाद परिवार के सदस्य भयभीत हो गए और तुरंत पार्षद अमित साह को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पार्षद अमित साह ने तुरंत वन विभाग के रेंजर मोहन राम को इसकी सूचना दी और स्वयं मौके पर पहुंच गए। उनके साथ पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, पार्षद अभिषेक जोशी और क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) के श्रमिक नीरज नेगी एवं मनोज जोशी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पार्षदों और वन विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त प्रयास से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। विशेषज्ञों द्वारा पहचान की गई कि यह सांप धामिन (रैट स्नेक) प्रजाति का था, जो कि विषहीन होता है, लेकिन आम लोगों में इसकी उपस्थिति से भय की स्थिति बन जाती है। रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया।
इस दौरान मोहल्ले के कई स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उनमें दिव्यांशु बिष्ट, पवन पंत, हेम सिराड़ी समेत कई लोग शामिल थे, जिन्होंने टीम का सहयोग किया और स्थानीय लोगों को शांत रहने की अपील की।
पार्षद अमित साह ने घटना के बाद बताया कि मानसून काल में इस प्रकार के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में नागरिकों को घबराने की बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पार्षदों या आपदा राहत दल से तुरंत संपर्क किया जाए।
स्थानीय नागरिकों ने पार्षदों और वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस प्रकार की तत्परता बनाए रखने की अपील की।
रानीधारा में रात को घर में घुसा सांप, पार्षदों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Leave a comment
Leave a comment