प्रशिक्षुओं ने तकनीकी मॉडल, फसल प्रदर्शन एवं मूल्य श्रृंखला सुविधाओं का किया अवलोकन
हवालबाग (अल्मोड़ा) संवाददाता – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.), हवालबाग में दिनांक 30 जून 2025 को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पर्वतीय कृषि विषय पर एक दिवसीय प्रदर्शन भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्वतीय कृषि की चुनौतियों, संभावनाओं और नवाचारों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से समझने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल से आए प्रशिक्षु अधिकारी स्नेहिल कुमार सिंह, डॉ. हर्षिता सिंह और अंशुल भट्ट ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. कुशाग्रा जोशी ने किया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में संस्थान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, अनुसंधान गतिविधियाँ, तथा पर्वतीय कृषि की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भावी संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षु अधिकारी भविष्य में अपने-अपने जिलों में किसानों के हित में किस प्रकार विकास योजनाएं एवं परियोजनाएं तैयार कर सकते हैं।
फसल सुधार प्रभाग के प्रमुख डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ ने पर्वतीय फसलों के लिए विकसित उन्नत किस्मों, क्विनोआ एवं हींग की खेती की संभावनाओं पर चर्चा की। वहीं, फसल सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख डॉ. कृष्ण कांत मिश्रा ने कीट एवं रोग प्रबंधन की तकनीकों पर जानकारी दी।
डॉ. बृज मोहन पांडे (फसल उत्पादन प्रभाग) ने सीमांत क्षेत्रों में चल रही जनजातीय उप योजनाओं की सफलता गाथाओं को साझा किया। डॉ. कुशाग्रा जोशी ने सामाजिक-आर्थिक शोध और सूचना प्रसारण के मॉडल पर चर्चा की। डॉ. राजेश खुल्बे ने पूर्वोत्तर राज्यों में मंडुवा व उगल संवर्धन के सफल मॉडलों की जानकारी दी।
प्रशिक्षुओं ने संस्थान के संग्रहालय, यंत्रीकरण कार्यशाला, और मिलेट मूल्य श्रृंखला सुविधा का भ्रमण कर व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। अंत में, डॉ. कुशाग्रा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।
यह कार्यक्रम प्रशिक्षु अधिकारियों को पर्वतीय कृषि अनुसंधान की भूमिका को समझने और प्रशासनिक नीति निर्माण में इसके समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं. में आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों हेतु पर्वतीय कृषि पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment