स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी, महापौर ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
अल्मोड़ा। रानीधारा वार्ड के निवासियों को नगर निगम द्वारा बनाए गए एक रपटे से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की पार्षद आशा बिष्ट ने इस समस्या को लेकर नगर निगम महापौर अजय वर्मा को एक ज्ञापन सौंपते हुए रपटे को तुरंत ठीक कराने की मांग की है।
ज्ञापन में पार्षद बिष्ट ने उल्लेख किया है कि रानीधारा नौले के पास नगर निगम द्वारा हाल ही में एक रपटा निर्माण कराया गया था। हालांकि, निर्माण कार्य में तकनीकी खामी होने के कारण रपटा ऊंचा रह गया है, जिसके चलते चारपहिया वाहनों के चैंबर उसमें फंस जाते हैं। इससे स्थानीय निवासियों को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।
पार्षद बिष्ट ने कहा, “स्थानीय जनता इस रपटे के कारण लगातार परेशान है। कई वाहन चालकों के वाहनों को क्षति पहुंच चुकी है। यह रपटा जनसुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यह जनता की मुसीबत बन गया है।”
स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरना पड़ता है और हर बार वाहन रपटे में अटकता है, जिससे वाहन के चैंबर और साइलेंसर को नुकसान होता है। उन्होंने नगर निगम से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
महापौर अजय वर्मा ने पार्षद आशा बिष्ट से ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कहा, “हम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। रानीधारा वार्ड की इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा और जल्द ही तकनीकी टीम को भेजकर रपटे की स्थिति की जांच कराई जाएगी। यदि निर्माण में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।”
पार्षद बिष्ट ने महापौर के आश्वासन पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई कि नगर निगम जनता की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और जल्द इस परेशानी से निजात दिलाएगा।
रानीधारा वार्ड में बना रपटा बना परेशानी का सबब, पार्षद आशा बिष्ट ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

Leave a comment
Leave a comment