चंपावत :
जिला कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (DLRC) एवं जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सी.डी. रेशियो, ऋण वितरण, विभिन्न सरकारी योजनाओं, गैर निष्पादित आस्तियाँ (NPA), वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास मिशन एवं किसान क्रेडिट कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद का ऋण जमा अनुपात (CD Ratio) 37.42% रहा, जो RBI द्वारा निर्धारित न्यूनतम 40% के लक्ष्य से कम है। उन्होंने उन बैंकों को निर्देशित किया जिनकी उपलब्धि न्यूनतम लक्ष्य से नीचे है कि वे ऋण वितरण में तेजी लाएं और CD रेशियो में शीघ्र सुधार करें।
उन्होंने सभी बैंकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इंडिया, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, सौर स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य अनुरूप ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऋण आवेदन फाइलों को अनावश्यक कारणों से लंबित न रखा जाए और त्रुटियों के नाम पर आवेदन वापस करने से बचा जाए।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को लेकर दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि 24658 KCC बनाए गए हैं, लेकिन इस संख्या में और वृद्धि की आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र किसानों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश देते हुए ऋण शिविर आयोजित करने को कहा।
विभिन्न योजनाओं में प्रगति की स्थिति इस प्रकार रही
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: 1600 लक्ष्य में से 1636 आवेदनों को ऋण वितरित।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन: 18 लक्ष्य के विरुद्ध 39 आवेदनों को स्वीकृति।
पीएम सम्मान निधि योजना: 790 लक्ष्य के विरुद्ध 851 आवेदकों को लाभ।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: 700 लक्ष्य में से 705 को ऋण वितरण।
CM स्वरोजगार (नैनो): 300 लक्ष्य में 129 को लाभ।
CM सौर स्वरोजगार योजना: 230 में से 177 आवेदन स्वीकृत।
दुग्ध संघ CCC: 2367 में से 1925 को स्वीकृति।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना: 12 के विरुद्ध 7 को ऋण वितरण।
PM सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना: 50 लक्ष्य में 33 आवेदन स्वीकृत।
जनधन योजना और प्रचार-प्रसार पर विशेष बल
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी बैंकों को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने हेतु शिविर और प्रचार अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के सरकारी विभागों एवं आरटीओ कार्यालय के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित:
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी धनंजय कुमार, लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल, आरबीआई से परमदीप सिंह, नाबार्ड से स्वाति कार्की, आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी, जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, सहकारिता अधिकारी सुभाष गहतोड़ी, मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।