अल्मोड़ा : क्वारब डेंजर जोन में बहुप्रतीक्षित सुधारीकरण कार्य के प्रारंभ होने के साथ ही राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा 22 मई को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम केवल “श्रेय हथियाने की संकीर्ण राजनीति” है।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से शुरू हुए इस कार्य की मॉनीटरिंग स्वयं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा कर रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य का श्रेय लेने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा की जागरूक जनता यह भली-भांति जानती है कि यह कार्य भाजपा सरकार की पहल पर शुरू हुआ है, लेकिन कांग्रेस इसे घेराव और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी उपलब्धि दर्शाना चाहती है, जो केवल “राजनीतिक नौटंकी” है।
उन्होंने फलसीमा क्षेत्र में ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि इसे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रयासों से मुख्यमंत्री के माध्यम से स्वीकृति मिली थी। यह सब दस्तावेज़ों में प्रमाणित है, लेकिन कांग्रेस विधायक इस पर भी पत्थर लगाकर फोटो खिंचवाने में लगे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि हाल ही में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार से भी यह साफ है कि जनता कांग्रेस की चालों को समझ चुकी है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस में केवल “नेता” बचेंगे, कार्यकर्ता नहीं।
कर्नाटक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब जनता को भ्रमित किया जा सकता था—जनता सब जानती है और लगातार भाजपा को राज्य और केंद्र की सत्ता सौंप रही है।