भाजपा नेता बोले- करोड़ों की स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ, कांग्रेस कर रही नाटकबाज़ी
अल्मोड़ा। भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस द्वारा 22 मई को प्रस्तावित जिलाधिकारी कार्यालय घेराव कार्यक्रम को “हास्यास्पद और नाटकीय” करार दिया है। उन्होंने कहा कि क्वारब डेंजर जोन की विकट समस्या के स्थाई समाधान हेतु करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, ऐसे में कांग्रेस का यह प्रदर्शन केवल राजनीतिक दिखावा है।
कर्नाटक ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा समय-समय पर क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण कर भूगर्भीय अध्ययन कराया गया और विशेषज्ञ संस्था THDC से रिपोर्ट मंगवाई गई। इसके आधार पर केंद्र सरकार ने 17.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की, जिसके तहत 17 फरवरी 2025 से AECS इंजीनियरिंग एंड जियोटेक सर्विसेज द्वारा कार्य प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान में खड्ड साइड में सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है और जून तक 50% प्रगति का लक्ष्य है।
इसके अलावा हिल साइड ट्रीटमेंट के लिए भी 51.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति 26 मार्च 2025 को मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया पूरी कर प्रथम न्यूनतम बोलीदाता चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य शीघ्र सौंपा जाएगा। वहीं, वैकल्पिक मार्ग हेतु 10.65 करोड़ की लागत से नया 3 किमी मार्ग प्रस्तावित है, जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा में निविदा प्रक्रिया चल रही है। बरसात में डोबा-चौसली मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी केवल सत्ता की भूखी है और क्रेडिट लेने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक और नेता यह बताएं कि धरना-प्रदर्शन के अलावा उन्होंने कितने ज्ञापन संबंधित मंत्रालय को दिए? उन्होंने कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करने और “डुगडुगी बजाते मदारी” जैसा ड्रामा रचने का आरोप लगाया।
कर्नाटक ने कहा कि जनता समझदार है और जानती है कि कार्य वास्तविकता में प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने बड़े नेताओं को बुलाकर केवल एक दिन की राजनीतिक रोशनी चाहती है, ताकि जनता में यह संदेश जाए कि कार्य कांग्रेस के घेराव से शुरू हुआ, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है।
उन्होंने अंत में कहा कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम जनता की नजरों में उसे एक “ड्रामेबाज पार्टी” के रूप में ही प्रस्तुत करेगा।