अल्मोड़ा। जनपद में एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने बीती रात दो थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो कारों से कुल 36.696 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
देघाट थाना क्षेत्र – 29.986 किग्रा गांजा बरामद
थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत की टीम ने सुरमोली तिराहे के पास नेक्सॉन कार (DL14 CJ 1385) से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 3 कट्टों में 29.986 किग्रा गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कमल सिंह – B.Sc. नर्सिंग छात्र, उधम सिंह नगर निवासी
2. दीपक कुमार – ग्राम चकर गाँव, थाना सल्ट, अल्मोड़ा
3. हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ – चित्रकूट कॉलोनी, रामनगर
मुख्य सरगना हिमांशु रावत का आपराधिक इतिहास लंबा है, जो मार्च 2025 में जेल से छूटा है और उस पर NDPS, शस्त्र अधिनियम व हत्या प्रयास जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
भतरौजखान थाना क्षेत्र – 6.71 किग्रा गांजा बरामद
थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने इंडिका कार (UP62 AE 6599) से तीन तस्करों को 6.71 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी बाजार कीमत 1.68 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. रिजवान कुरैशी – टंकी चौराहा, रामनगर
2. मोहम्मद अबुजर – खताड़ी,