अल्मोड़ा। APL 2025 (अल्मोड़ा प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शानदार अंदाज में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें अल्मोड़ा वॉरियर और अल्मोड़ा चैंपियन ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला:
अल्मोड़ा वॉरियर बनाम वेदांत टीम
वेदांत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 136 रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा वॉरियर ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया।
दूसरा मुकाबला:
अल्मोड़ा चैंपियन बनाम जिला पंचायत
जिला पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 63 रन बनाए। अल्मोड़ा चैंपियन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच अधिकारियों की भूमिका:
अंपायर के रूप में विकास फर्तियाल, अभय अधिकारी, अमित पेनवाल एवं यमन बुधाथोकी ने जिम्मेदारी निभाई। स्कोरर की भूमिका पंकज बिष्ट और भूपेंद्र ने निभाई।
प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता 6 दिनों तक चलेगी। विजेता टीम को ₹2,50,000 (ढाई लाख रुपये) का नगद पुरस्कार व भव्य ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।