अल्मोड़ा। राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क, अल्मोड़ा में चल रहे जन आंदोलन को आज 16 दिन पूरे हो गए। आंदोलनकारी ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन, डाल, चाण के ग्रामीण हैं जो अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
मुख्य मांगों में कोसी नदी पर पुल निर्माण, सड़कों का डामरीकरण, जीआईसी खूंट में पेयजल सुविधा की उपलब्धता और पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देना शामिल है। सरकार की ओर से बजट की कमी का हवाला देते हुए अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।
इस पर विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने गांधी पार्क में भीख मांगने का अभियान चलाया। एक पात्र रखा गया, जिसमें राहगीरों से एक-एक रुपए का योगदान देने की अपील की गई ताकि ‘गरीब’ सरकार की मदद की जा सके। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह प्रतीकात्मक विरोध आने वाले दिनों में नगर क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में भी जारी रहेगा, जिससे सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाया जा सके।
इस आंदोलन में सुशील शाह, वैभव पांडे, गोविंद प्रसाद, गिरीश नाथ गोस्वामी, विकास आर्य, पूरन सिंह बोरा, भैरव गोस्वामी, मुकुल जोशी, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।