अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी के सख्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक और इंटरसेप्टर टीम द्वारा अप्रैल माह में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 3628 लोगों पर कार्रवाई की गई।
2953 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 2953 वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया। वहीं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 03 चालकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।
675 लोगों पर न्यूसेन्स फैलाने का मामला दर्ज
जनपद के होटल, ढाबों, पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 675 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण तथा सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में की गई।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखें। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।