तत्काल कार्यवाही कर वन विभाग ने सांप को बचाया, पार्षदों व QRT टीम का सराहनीय योगदान
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के चंपानौला मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब लाल सिंह बिष्ट के घर में एक सांप घुस गया। घरवालों ने तत्काल इसकी सूचना पार्षद अमित साह मोनू को दी। पार्षद साह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वन विभाग से संपर्क साधा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे प्राकृतिक आवास में, सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
इस अभियान में पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट, पार्षद पूनम त्रिपाठी, वन विभाग के अनुभाग अधिकारी अमित सिंह, वन आरक्षी कविता, और QRT सदस्य नीरज नेगी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कोई जनहानि न हो और सांप को भी बिना किसी क्षति के जंगल में छोड़ा जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग की तत्परता और पार्षदों की सक्रियता की सराहना की। पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना देना चाहिए, ताकि जानवर को सुरक्षित बचाया जा सके और आमजन भी सुरक्षित रहें।
वन विभाग ने भी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वन्य जीव को देखकर स्वयं कार्रवाई न करें, बल्कि विभाग को तुरंत सूचित करें।