जिला योजना 2025-26 के लिए विभागों को निर्देश
चम्पावत — जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना 2025-26 की संरचना की तैयारी हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नए वित्तीय वर्ष की योजनाओं में मितव्ययता का विशेष ध्यान रखा जाए और ऐसे जन उपयोगी प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जो इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण होकर जनता को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत स्थानीय नवाचार कार्यक्रमों को शामिल किया जाए, ताकि योजनाओं का प्रभाव क्षेत्रीय जनता तक सीधे पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा नहीं पहुंची है, वहां नई सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर कार्य शुरू किए जाएं। 2025 को उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष बताते हुए उन्होंने सभी गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया।
पेयजल विभाग और जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में नए हैंडपंप लगाए जाएं तथा पुराने हैंडपंपों को सोलर हैंडपंप में परिवर्तित करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। साथ ही, नई जल नीति को लागू करते हुए राजस्व वृद्धि हेतु उपभोक्ताओं से यूजर चार्ज भी वसूलने के निर्देश दिए गए।
सिंचाई विभाग को नई नहरों के प्रस्ताव तैयार करने तथा बाढ़ सुरक्षा, नहर मरम्मत जैसे कार्य आपदा मद से कराने को कहा गया। साथ ही कृषि अधिकारियों के साथ समन्वय कर पारंपरिक कृषि हेतु उपयुक्त नहरों का निर्माण करने के निर्देश भी दिए।
शिक्षा विभाग को जनपद के ध्वस्तिकरण वाले विद्यालयों, लघु व वृहद मरम्मत की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तैयार करने तथा पिछले लंबित प्रोजेक्ट्स को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में रीडिंग रूम निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया, अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्त कीर्ति तिवारी, अधिशासी अभियंता बिलाल युनुस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।