अल्मोड़ा — माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में, सचिव सुश्री शचि शर्मा के नेतृत्व में “Safe Drugs: Safe Life” (सुरक्षित दवा – सुरक्षित जीवन) अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
दिनांक 28 अप्रैल 2025 को अति दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों ग्राम- बाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम- कफड़ा तथा शिव मंदिर उभियारी में ये शिविर आयोजित किए गए। शिविरों का शुभारंभ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के साथ हुआ। शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों को दवाओं और स्वास्थ्य से संबंधित उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, एक्सपायर्ड दवाओं एवं खाद्य पदार्थों के दुष्प्रभाव, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के कार्यों, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, एनडीपीएस एक्ट एवं पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के विषय में जागरूक किया गया। आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी गई। शिविरों में “सुरक्षित दवा : सुरक्षित जीवन” पंफ्लेट भी वितरित किए गए।
सचिव शचि शर्मा द्वारा ग्राम- बाड़ी में संचालित लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण कर अधिकार मित्र के कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर अधिकार मित्र दीपा चौधरी, बीना देवी, अनीता आर्या तथा भावना गोस्वामी भी उपस्थित रहीं।