अल्मोड़ा — साह चौधरी समाज, अल्मोड़ा की मासिक बैठक आज कुंदन लाल साह स्मारक हाल, थाना बाजार, अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक में समाजहित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
प्रस्ताव संख्या 1 के अंतर्गत निर्णय लिया गया कि सत्र 2024-25 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 80% अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। पात्र विद्यार्थी अपने अंकपत्र की प्रति दिनेश साह (लाला बाजार, अल्मोड़ा — 9411705601) अथवा गोपाल जनरल स्टोर (थाना बाजार, अल्मोड़ा — 9897709774) पर जमा कर सकते हैं।
प्रस्ताव संख्या 2 के अंतर्गत निर्णय लिया गया कि नगर पालिकाध्यक्ष एवं जिला अधिकारी, अल्मोड़ा से भेंट कर साह चौधरी समाज की प्रेरणा स्रोत एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बिशनी देवी साह के नाम पर अल्मोड़ा शहर में एक द्वार या स्मृति स्मारक निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रस्ताव संख्या 3 में पहलगाम में घटित जघन्य हत्याकांड पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा बैठक में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष इंद्रलाल साह ने की। इस अवसर पर सिद्धार्थ शाह, उदयलाल साह, राजा शाह, दीपक शाह, प्रभातलाल चौधरी, अनूपलाल शाह, सुदर्शन शाह एवं बृजेशलाल साह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
साह चौधरी समाज, अल्मोड़ा की मासिक बैठक सम्पन्न
अलंकरण समारोह एवं स्मृति द्वार निर्माण का निर्णय

Leave a comment
Leave a comment