देहरादून।
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या को कायराना हरकत बताते हुए उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि चारधाम और हेमकुंड यात्रा के लिए पंजीकृत 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “टूरिज्म और टेररिज्म एक साथ नहीं चल सकते। आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।” उन्होंने बताया कि अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिसमें 185 देशों के 25 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं।
यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तरकाशी जनपद की पुलिस को 10 नई मोटरसाइकिलें दी गई हैं। ये मोटरसाइकिलें गंगनानी से डबरानी, धराली से भैरोंघाटी, बड़कोट से दोबाटा जैसे संवेदनशील मार्गों पर निरंतर गश्त करेंगी।
सतपाल महाराज ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने और यात्रा मार्गों पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा आधार कार्ड के जरिये भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऑफलाइन पंजीकरण 28 अप्रैल 2025 से हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरबर्टपुर में शुरू किया जाएगा।