कोसी नदी पर पुल, स्कूल में पानी और ST दर्जे की मांग को लेकर जारी आंदोलन
अल्मोड़ा: गांधी पार्क, अल्मोड़ा में राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया। अधिवक्ता विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन की मांगें तीन बिंदुओं पर केंद्रित हैं — कोसी नदी पर पुल निर्माण, विद्यालय में पानी की व्यवस्था, तथा उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिया जाना।
धरने के 11वें दिन आंदोलनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर जिला प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। ज्ञापन के साथ 1000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और पते भी भेजे गए हैं, जिन्होंने इस आंदोलन को समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अब तक न तो कोई अधिकारी धरना स्थल पर आया और न ही किसी मंत्री ने सुध ली।
ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी पर पुल न होने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों की 10,000 से ज्यादा आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, विद्यालय में पानी की सुविधा न होना बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों के लिए संकट बना हुआ है।
प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आज के धरने में प्रताप सिंह, पूरन सिंह बोरा, प्रत्यूष पांडे, अवनी कुमार अवस्थी, अशोक सिंह, विनय किरौला, एड. कवींद्र पंत, एड. इमरोज खान, डीसी भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।