अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल ने 25 अप्रैल को अल्मोड़ा पुलिस लाइन का दौरा कर अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महिला, साइबर व नशे से संबंधित अपराधों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारियों और विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दौरे की शुरुआत पुलिस गार्द सलामी से हुई, जिसके बाद अपराध गोष्ठी में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद और सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
आईजी ने अपराध समीक्षा के दौरान महिला अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही पर थानेदार और विवेचक पर सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को गंभीरता से लें और शीघ्र विवेचना कर दोषियों को सजा दिलवाएं। साथ ही नाबालिगों से जुड़े मामलों में भी संवेदनशील और तेज़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रत्येक थाने में कर्मियों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि डिजिटल अपराधों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही, नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की योजना पर भी जोर दिया गया।
सैनिक सम्मेलन के दौरान आईजी महोदया ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बीट पुलिसिंग को प्रभावशाली बनाने, स्मार्ट पुलिसिंग को अपनाने और टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। साथ ही, कैंचीधाम जैसे प्रमुख स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल हेतु गूगल मैप के माध्यम से जाम की जानकारी देने की योजना पर काम करने की बात कही गई।
आईजी द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों—उ0नि0 दिनेश परिहार, उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, हेड कानि0 मनोज कोहली, हेड कानि0 अवधेश कुमार व कानि0 नीरज मेहरा को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंत में पुलिस लाइन में निर्माणाधीन महिला बैरक और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता युक्त और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत पुलिस बल को बेहतर आवास व कार्यस्थल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।