अल्मोड़ा – ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर के 90 बच्चों और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे पश्चिमी के 15 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी और पेंसिल वितरित किए गए। यह प्रेरणादायक कार्यकम कमल लोहनी (ग्राम कांडा थलार) और विभोर शर्मा (मेरठ) के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उत्सवपूर्ण माहौल में किया गया, जिसमें बच्चों के चेहरों पर खुशी झलकती रही। इस अवसर पर प्राइमरी विद्यालय बीना के 7 बच्चों को भी स्कूल बैग व अध्ययन सामग्री प्रदान की गई।
कमल लोहनी वर्तमान में दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है। विद्यालय प्रबंधन व स्थानीय अभिभावकों ने उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन:
रिटायर्ड शिक्षक किशोर तिवाड़ी, चंद्रशेखर पाठक, तारा आर्य, दीपक पंत, दया तिवाड़ी, मीना, हेमा लोहनी, विद्यालय के व्यवस्थापक जगदीश पंत, भगवती गुसाईं सहित अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे।