प्रेरणादायक कार्य करने वाले समाज के व्यक्तियों को किया गया सम्मानित, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा रहे मुख्य वक्ता
अल्मोड़ा –
भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में पाताल देवी स्थित पार्टी कार्यालय में डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने की, जबकि संयोजक धर्मेंद्र बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।
सम्मान सभा में अनुसूचित समाज से जुड़े उन लोगों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में प्रेरणादायक कार्य किए हैं। कार्यक्रम का संचालन चंदन लाल टम्टा व रेखा आर्या ने किया, तथा प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल ने की।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा बाबा साहेब ने सभी को वोट का अधिकार दिलाया और देश में समानता की नींव रखी। कांग्रेस ने हमेशा उनका अपमान किया, जबकि भाजपा ने पंच तीर्थ की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा की निवर्तमान प्रधानाचार्या सावित्री टम्टा ने की। इस सत्र में दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट ने बाबा साहेब के विचारों और आरक्षण की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की नहीं, बाबा साहेब की देन है। भाजपा ने संविधान निर्माता को देश के सर्वोच्च सदन में स्थान देकर उनका सम्मान किया है।
सभा में उपस्थित प्रमुख नेता
पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मेयर अजय वर्मा, गोविन्द पिल्खवाल, रवि रौतेला, बीना नयाल, विनीत बिष्ट, जगदीश डंगवाल, सुन्दर राणा, एड. शंकर आर्या, टी.आर. आर्या, लीला बोरा, मीरा मिश्रा, राजीक अंसारी, समेत सभी मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।