अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के संविदा शिक्षकों ने अपनी नियुक्तियों के विनियमितिकरण की मांग को लेकर पूर्व दर्जामंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि वे पिछले 13 वर्षों से अधिक समय से विश्वविद्यालय परिसर में संविदा पर कार्यरत हैं। इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति उस समय कुमाऊं विश्वविद्यालय के नियमानुसार हुई थी, जब यह परिसर उसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता था।
शिक्षकों ने बताया कि वे सभी यूजीसी के मानकों के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं रखते हैं तथा शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए वर्षों से समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में संविदा शिक्षकों के विनियमितिकरण हेतु आदेश जारी किया गया था और न्यायालय ने भी इस दिशा में सकारात्मक रुख अपनाया है। बावजूद इसके, अभी तक उन्हें विनियमितिकरण का कोई लाभ नहीं मिला है।
संविदा शिक्षकों ने पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक से अपील की कि वे इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर सरकार व संबंधित विभागों से वार्ता कराकर शिक्षकों का विनियमितिकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विश्वविद्यालय की जिम्मेदारियां निभा रहे शिक्षकों को अब स्थायित्व मिलना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी तिवारी, गिरजा शंकर पाण्डेय, गौरव कर्नाटक, कुसुमलता आर्य समेत अन्य संविदा शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि सरकार इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेकर उन्हें न्याय देगी।