अल्मोड़ा – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा द्वारा शहीद पार्क (निकट शिखर तिराहा) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा, यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी सीधा प्रहार है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। केंद्र सरकार हमले के दोषियों को सख्त सजा दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस शोक सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से महेश नयाल (भाजपा जिलाध्यक्ष), कैलाश शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष), अजय वर्मा (मेयर), विनीत बिष्ट (नगर अध्यक्ष), रवि रौतेला एवं गोविंद पिलख्वाल (पूर्व जिलाध्यक्ष), राजीव गुरुरानी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), धर्मेंद्र बिष्ट (जिला महामंत्री), किरन पंत (महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री), लीला बोरा, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, प्रकाश भट्ट, इंद्र मोहन भंडारी, वसुधा पंत, पूनम त्रिपाठी, पूनम पालीवाल, रेखा आर्या, दीपक कपूर, रिकी भट्ट, आनंद कनवाल, मनोज तिवारी, संजय बिष्ट, आशीष गुरुरानी, संजय जोशी, भूपेंद्र बल्दिया, नवीन बिष्ट, आशीष कुमार, आजाद खान, बीना नयाल, ममता खत्री, हिमाल शर्मा, आनंद भोज, दिनेश मठपाल, सुनील कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
भाजपा अल्मोड़ा ने यह स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ को मजबूती से उठाती रहेगी और राष्ट्रीय एकता के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
भाजपा अल्मोड़ा द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शोक सभा का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Leave a comment
Leave a comment