अल्मोड़ा: शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज (रा.०३० का०), अल्मोड़ा में प्रवेशोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्र
2025-26 के लिए नव प्रवेशी 160 छात्र-छात्राओं ने माल रोड में भव्य रैली निकाली, जिससे पूरे नगर में उत्सव का माहौल बन गया।
रैली के उपरांत विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवागंतुक छात्रों को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार, वर्तमान सत्र में पूरे जिले में सर्वाधिक नामांकन इसी विद्यालय में हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने बताया कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों को जाता है, जिनके निरंतर प्रयासों और समर्पण से यह संभव हो सका। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए इस वर्ष कक्षा 1 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सफल छात्रों को ही प्रवेश दिया गया।
प्रवेशोत्सव के दिन छात्रों के लिए विशेष भोज की भी व्यवस्था की गई, जिसमें सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर डा. प्रेरणा गुरुरानी, डा. जी.एस. रावत, दीपक पांडे, रैना अधिकारी, प्रथा जोशी, चंदन रावत, भूदन भंडारी, जगदीश पांडे, राजेंद्र कुनवाल, सूरज रावत समेत कई शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

