अल्मोड़ा –
ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण सेनार में कोसी नदी पर पुल निर्माण और जीआईसी खूंट में पेयजल व्यवस्था की मांग को लेकर राष्ट्र नीति संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में चल रहा यह आंदोलन अब व्यापक रूप लेता जा रहा है।
आंदोलनकारियों ने रविवार को ऐलान किया कि आगामी मंगलवार को गांधी पार्क में एक महारैली निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्रीय जनता, सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधानों के संगठन, राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों को शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
धरने में मौजूद वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार शाम तक शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया, तो मंगलवार को होने वाली महारैली में दो नई मांगें और जोड़ी जाएंगी, जो सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब सिर्फ क्षेत्रीय मुद्दा नहीं, बल्कि प्रदेशव्यापी जनआवाज़ में बदलने जा रहा है।
रविवार के धरने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, पूर्व प्रधान दीपा देवी, मदन बिष्ट, दीपक सिंह बिष्ट, देवेंद्र मेहता सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए और आंदोलन को समर्थन दिया।
आंदोलनकारियों ने प्रशासन से जल्द सकारात्मक पहल की मांग करते हुए कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।