द्वाराहाट –
दूनागिरि क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। अल्मोड़ा वन प्रभाग और दर्पण समिति के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र पंचायत सभागार, द्वाराहाट में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के 30 से अधिक युवाओं, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा ने कहा कि यह पहल दूनागिरि की जैव विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए स्थानीय समुदाय को पर्यटन से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पक्षी अवलोकन, जैव विविधता प्रबंधन, सांस्कृतिक पर्यटन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।
उप जिलाधिकारी, द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने कहा कि दूनागिरि क्षेत्र प्राकृतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है। उन्होंने कहा कि इको-टूरिज्म के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
शिविर में पर्यावरण विशेषज्ञ, पक्षी वैज्ञानिक, सांस्कृतिक शोधकर्ता, डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षक और हॉस्पिटैलिटी पेशेवर भाग ले रहे हैं। ये विशेषज्ञ प्रतिभागियों को पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन की तकनीकी और व्यवहारिक जानकारी दे रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी दूनागिरि के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण भी करेंगे, जिससे उन्हें जमीनी स्तर पर अनुभव प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल को क्षेत्र के लिए रोजगार और विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।