अल्मोड़ा –
उत्तराखण्ड लोक वाहिनी (उलोवा) की एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा के भतीजे निपेन्द्र थापा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा में उनके योगदान और स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बताया गया कि निपेन्द्र थापा की अंत्येष्टि विश्वनाथ घाट में सम्पन्न हुई, जहाँ उनकी एकमात्र पुत्रियाँ ज्योति थापा और प्रीति थापा चन्दोला ने उन्हें मुखाग्नि देकर एक सामाजिक संदेश और आदर्श प्रस्तुत किया। बेटियों द्वारा पिता को मुखाग्नि देने का यह साहसिक और प्रेरणादायक कार्य सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर गया।
बैठक में पूरन चन्द्र तिवारी के भतीजे अशोक तिवारी के निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया गया। इस शोक सभा की अध्यक्षता स्वयं पूरन चन्द्र तिवारी ने की।
इस अवसर पर एडवोकेट जगत रौतेला, बिशन दत्त जोशी, अजय मित्र, दयाकृष्ण कांडपाल, हारिश मुहम्मद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और लोक वाहिनी के सदस्य मौजूद रहे।
सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।