चंपावत –
उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले सुयश महर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सुयश ने वैश्विक टेक दिग्गज मेटा (Meta) के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में अनुसंधान वैज्ञानिक (Research Scientist) के पद पर 3 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2.6 करोड़ रुपये वार्षिक पैकेज पर कार्यभार ग्रहण किया है।
बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे सुयश
सुयश महर की प्रारंभिक शिक्षा चंपावत के एबीसी अल्माटर स्कूल से हुई जहाँ उन्होंने दसवीं की परीक्षा 10 ग्रेड पॉइंट के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बारहवीं हल्द्वानी के इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल से 94% अंकों के साथ पास की। शैक्षणिक उत्कृष्टता को जारी रखते हुए उन्होंने IIT JEE एडवांस परीक्षा में 1369वीं रैंक प्राप्त की और IIT रुड़की में दाखिला लिया।
अंतरराष्ट्रीय शोध और पीएचडी
IIT रुड़की से उन्होंने 9.26 ग्रेड के साथ स्नातक की डिग्री पूरी की और इस दौरान अमेरिका और इज़राइल की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज—पिट्सबर्ग, वर्जीनिया और इज़राइल में शोध कार्य किए। वर्ष 2016 में उन्होंने GRE परीक्षा पास कर पूरी छात्रवृत्ति के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया में कंप्यूटर साइंस में पीएचडी के लिए प्रवेश लिया।
एपल, गूगल और फेसबुक में भी किया शोध
पीएचडी के दौरान सुयश ने टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनियों एपल, गूगल और फेसबुक (अब मेटा) में शोध कार्य किए। उनके अभूतपूर्व कार्यों को देखते हुए मेटा ने उन्हें सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में शोध वैज्ञानिक के रूप में नियुक्त किया।
परिवार भी सेवा में समर्पित
सुयश एक शिक्षित और सेवा भावना से प्रेरित परिवार से हैं। उनके पिता आकाशवाणी में सहायक निदेशक हैं और माता भी आकाशवाणी में कार्यरत हैं। उनकी बहन एमबीबीएस डॉक्टर हैं।
सुयश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर चंपावत ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड में गर्व और खुशी का माहौल है। वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।