अल्मोड़ा – भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भतरौजखान में एक होमस्टे के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने उन्हें शाल ओढ़ाकर और बाबा नीम करौली जी की फोटो भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक नैनवाल ने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित कर रही है, और होमस्टे योजनाएं पलायन रोकने में कारगर सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पुरानी इमारतों को होमस्टे में बदलने की दिशा में भी रुचि बढ़ी है।
पूर्व मंत्री कर्नाटक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कई युवाओं ने पुराने भवनों को होमस्टे में बदलकर सफलता पाई है, जिससे न सिर्फ रोजगार मिला बल्कि पलायन पर भी रोक लगी है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने रानीखेत विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
भतरौजखान में होमस्टे शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक व विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित

Leave a comment
Leave a comment