अल्मोड़ा — साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला अल्मोड़ा जिले के पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर स्कैमर्स ने सेवानिवृत्त सैनिक पूर्ण चन्द्र जोशी और उनकी बहन भगवती पाण्डे से ₹65,66,047 की ठगी कर ली।
पीड़ित पूर्ण चन्द्र जोशी (उम्र 80 वर्ष) ने बताया कि उन्हें 23 मार्च को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसमें खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी आईडी बच्चों के अपहरण गैंग से जुड़ी पाई गई है। भय का माहौल बनाते हुए, कॉल करने वाले ने उनके बैंक खातों की सारी जानकारी हासिल कर ली।
इसके बाद लगातार कई अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उन्हें और उनकी बहन को जेल भेजने की धमकी दी गई। इसी डर में आकर जोशी और उनकी बहन ने अलग-अलग तारीखों में फर्जी खातों में कुल ₹65 लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी।
जोशी ने बताया कि उन्हें वीडियो कॉल पर लगातार डराया गया और उनकी बहन को भी आरोपी बताया गया। वृद्धावस्था और मानसिक दबाव में वे इस साइबर जाल में फंस गए। उन्होंने बताया कि स्कैमर्स ने बहन को भी वीडियो कॉल पर देखकर धमकाया और उनके परिवार के खिलाफ भी झूठे केस की बात कही।
पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला NCRB के अंतर्गत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
सत्यपथ न्यूज़ आम जनता से अपील करता है कि इस तरह की संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर बिल्कुल न घबराएं, किसी भी स्थिति में अपने बैंक डिटेल्स साझा न करें और तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को सूचित करें।
सावधान रहें, सतर्क रहें — साइबर ठग हर रूप में सक्रिय हैं।