अल्मोड़ा –
राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में नैनीताल हाई कोर्ट के अधिवक्ता विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क, अल्मोड़ा में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया। यह आंदोलन दो प्रमुख मांगों को लेकर शुरू किया गया है—ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण क्षेत्र में कोसी नदी पर पुल निर्माण एवं सड़क का डामरीकरण, तथा GIC खूंट विद्यालय में पेयजल व्यवस्था की बहाली।
गौरतलब है कि इस विषय पर पूर्व में क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, साथ ही एक अप्रैल को सांकेतिक धरना देकर सरकार को चेतावनी भी दी गई थी कि मांगें न मानी गईं तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि यह वही धरती है जहां से भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी निकले, और आज उसी धरती के लोगों की बुनियादी जरूरतें अनसुनी की जा रही हैं, जो बेहद अपमानजनक है।
राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बयान में कहा कि यह आंदोलन किसी सरकार या दल के विरुद्ध नहीं, बल्कि समाज के व्यापक हित में है। उन्होंने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं और आम नागरिकों से इस जनहित के आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
धरने में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख नाम रहे पूर्व सूबेदार प्रताप सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बोरा, विनय किरौला, जगदीश प्रसाद, रमेश जोशी, जोगा सिंह, मदन सिंह, गोविंद कनवाल और जगत सिंह कनवाल।
भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की धरती पर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ, जनता ने उठाई बुनियादी सुविधाओं की मांग

Leave a comment
Leave a comment