अल्मोड़ा: डॉ. भीमराव अंबेडकर आयोजन समिति, अल्मोड़ा के तत्वावधान में रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का सफल आयोजन चौहान पाटा से किया गया। दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी फिटनेस एवं खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजय टम्टा ने पहला स्थान, मोहित गैड़ा ने दूसरा स्थान तथा रोहित रंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विमल पांडे, जीवन, मनोज नेगी, सूरज कार्की, अंकित भट्ट ने क्रमशः चौथे से आठवें स्थान पर रहकर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान खेल विभाग अल्मोड़ा के कोच जीवन प्रसाद, गजेंद्र बिष्ट, पंकज टम्टा, नौशाद अहमद, लता अरोरा, हरीश कनवाल, हरीश गोस्वामी, विनय किरौला आदि मौजूद रहे। क्रॉस कंट्री दौड़ के संयोजक किशन लाल ने आयोजन की रूपरेखा साझा की।
समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा (अधिवक्ता) ने बताया कि विजेताओं को 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रामसे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद (पूर्व सैनिक), नवीन चंद्रा, संजय भाटिया, दिगपाल आर्या, सुंदर लाल, महेंद्र प्रकाश, रघुवीर प्रसाद, पंकज कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कुमार, ऋतिक राज, जयदेव, नरेंद्र कुमार, रोहित कांत, महेश कुमार, संजय कुमार, रोहन कुमार, विनोद कुमार सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
समिति द्वारा इस आयोजन को युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया।