– सोमेश्वर पुलिस की तेज़ कार्रवाई, आरोपी को लिया दबोच
सोमेश्वर (अल्मोड़ा),
सोमेश्वर क्षेत्र की एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री वायरल कर ब्लैकमेलिंग व फिरौती मांगने वाले आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने महज एक दिन के भीतर पंजाब से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मामला
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि आनन्द सिंह नामक व्यक्ति ने उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया है और उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो प्रसारित कर रहा है। साथ ही आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर फिरौती मांग रहा है और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
इस गंभीर मामले में थाना सोमेश्वर में FIR संख्या 10/2025 के तहत धारा 308(6)/75(3)/78(2)/79 बीएनएस, 6 स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तेज़ कार्रवाई:
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और 10 अप्रैल को पैरामिड, संगरूर (पंजाब) में दबिश देकर आरोपी आनन्द सिंह नेगी को धर दबोचा।
आरोपी की स्वीकारोक्ति:
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह संगरूर में सिक्योरिटी गार्ड (सेफ) की नौकरी कर रहा था और वर्ष 2023 में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर महिला से उसकी दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और उसने महिला की जानकारी का दुरुपयोग कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आनन्द सिंह नेगी उम्र: 39 वर्ष पिता का नाम स्व. कलि राम सिंह निवासी ग्राम गढ़वाल गाढ़, पोस्ट खालसी, थाना चिन्यालीसौड़, जनपद उत्तरकाशी
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नीरज मेहरा, कांस्टेबल गोरखनाथ मौजूद रहे।
सोमेश्वर पुलिस की इस त्वरित व सफल कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा और साइबर अपराधों पर पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।