अल्मोड़ा,
नगर कांग्रेस संगठन महामंत्री एवं हनुमान मंदिर वार्ड के पार्षद अधिवक्ता वैभव पांडे ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़े कल्मठों को अविलंब खोलने और क्षतिग्रस्त कल्मठों के सुधारीकरण की मांग की है। उन्होंने इस विषय में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।
वैभव पांडे ने कहा कि नगर क्षेत्र में जगह-जगह बंद और क्षतिग्रस्त कल्मठों के कारण ड्रेनेज व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे बरसात के समय गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है और यह स्थिति दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभव बताते हैं कि ऐसे हालात ने कई बार नगरवासियों को परेशान किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग को इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और अधिकारियों की उदासीनता के चलते नगरवासियों को हर बरसात में डर और तनाव के माहौल में रहना पड़ता है। उन्होंने आगाह किया कि बरसात का मौसम नजदीक है और विभाग को अभी से सतर्क होकर सभी कल्मठों की साफ-सफाई और दुरुस्तीकरण का कार्य करना चाहिए।
वैभव पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर सभी बंद कल्मठों की सफाई और मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव करेंगे। उन्होंने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि इस बीच किसी भवन को नुकसान होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व उसके अधिकारियों की होगी।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाल ही में दो दिन की बारिश ने ही विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है, इसलिए अब वक्त है कि विभाग नींद से जागे और जनहित में तत्काल कार्यवाही करे।
जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर नगरवासियों ने भी पार्षद वैभव पांडे के इस प्रयास की सराहना की है और विभाग से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
नगर कांग्रेस महामंत्री वैभव पांडे ने की नगर क्षेत्र के बंद कल्मठों को खोलने की मांग, 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर घेराव की चेतावनी

Leave a comment
Leave a comment