अल्मोड़ा। अल्मोड़ा महानगर में पहली बार सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी ने बताया कि 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को बाबा साहेब की जयन्ती के मौके पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के तहत, प्रातः 10 बजे बाबा सिद्वनॊला मंदिर पलटन बाजार से एक संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी, जो नन्दादेवी परिसर तक निकाली जाएगी।
साथ ही, इस यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा डॉ. अम्बेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित विभिन्न झांकियां निकाली जाएंगी। इसके बाद, नन्दादेवी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और देश प्रेम व सामाजिक समरसता के महत्व पर चर्चा की जाएगी। मुख्य वक्ताओं और अतिथियों द्वारा डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।
त्रिलोचन जोशी ने अल्मोड़ा महानगर के निवासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इसके साथ ही, मंच के संयोजक मनोज सनवाल और सह-संयोजक किशन लाल ने बताया कि 12 अप्रैल (शनिवार) को मंच द्वारा मल्ला महल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। कनिष्ठ वर्ग में “डॉ. भीमराव अम्बेडकर – एकता और समानता के संदेशवाहक” और ज्येष्ठ वर्ग में “भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान” विषय पर भाषण होंगे। इस आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम रूप से की जा रही हैं।
कार्यक्रम की बैठक नगर निगम महापौर अजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सह-संयोजक राजेन्द्र बोरा, एड. कुँवर सिंह बिष्ट, मीना भेसोडा, डॉ. सी पी फुलोरिया, आशुतोष जी, वीरेन्द्र जी, प्रमोद बिष्ट, सुमित गुप्ता, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।