अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सल्ट विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश्वर सिंह मेहरा ने देहरादून में चाय विकास बोर्ड के निदेशक महेंद्र पाल से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चाय उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ टी टूरिज्म को भी एक प्राथमिकता के रूप में सामने रखा।
बीते सोमवार को देहरादून पहुंचे मेहरा ने चाय विकास बोर्ड के निदेशक से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। मेहरा ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड में चाय उत्पादन के विशाल संभावनाएं हैं, और उनका उद्देश्य इन संभावनाओं को वास्तविकता में बदलना और अधिक से अधिक लोगों को इस व्यवसाय से जोड़कर उनकी आर्थिकी को सुधारना है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार टी टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि वह शीघ्र ही प्रदेश के चाय बागानों का निरीक्षण करेंगे और वहां आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस नीति बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि इस व्यवसाय को और बढ़ावा मिल सके।
इससे पहले, मेहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, और प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार में दायित्व दिए जाने पर सीएम धामी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तेजेश्वर घुघत्याल, क्षेपं सदस्य रोहित मेहरा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।