अल्मोड़ा। पांडेखोला क्षेत्र की पार्षद ज्योति साह द्वारा की गई जनहित की पहल अब धरातल पर उतरती दिख रही है। क्षेत्र में डेंजर जोन घोषित सड़क के हिस्से पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है, जिससे स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिली है।
इस निर्माण कार्य के तहत पांडेखोला में एक और धार की तूनी क्षेत्र में नगर निगम गैरेज के पास दो दीवारों के निर्माण के साथ-साथ कुछ पैराफिट भी बनाए जा रहे हैं। इस कार्य की पहल पार्षद ज्योति साह ने 20 फरवरी को की थी, जब उन्होंने नेशनल हाईवे के अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर गिरी हुई दीवारों, टूटे पैराफिट, बंद कलमठ और सड़क में बने गड्ढों की जानकारी दी थी।
पार्षद ज्योति साह ने उस दौरान अधिकारियों को अवगत कराया था कि पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर और धार की तूनी जैसे क्षेत्रों में नेशनल हाईवे की कई दीवारें क्षतिग्रस्त हैं और जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों को भी कीचड़ और जलभराव के कारण रोजमर्रा के कार्यों में दिक्कतें हो रही थीं।
पार्षद ने बताया कि उन्होंने स्वयं अधिकारियों को मौके पर बुलाकर वस्तुस्थिति से रूबरू कराया, साथ ही क्षतिग्रस्त स्थानों को प्वाइंट आउट भी करवाया, जिसके बाद अपर सहायक अभियंता ने मामले को अधिशासी अभियंता को अवगत कराया और कार्य प्रारंभ कराया गया।
इससे पूर्व धार की तूनी क्षेत्र में सड़क की मरम्मत कार्य भी पार्षद की ही पहल पर पूरा किया जा चुका है। पार्षद ज्योति साह ने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करें और उनके समाधान के लिए आगे आएं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रयास जारी रहेंगे और वे लगातार क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करती रहेंगी।
गौरतलब है कि ज्योति साह के पति अमित साह मोनू भी पार्षद हैं और जनहित व समाजहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं। क्षेत्र में दोनों की जोड़ी को सक्रिय व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में देखा जाता है।
स्थानीय जनता ने पार्षद ज्योति साह के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।